Tuesday, June 28, 2011

महंगाई, घोटाला और धरना

     जब महंगाई बढेगी तो सरकार की आमदनी बढेगी और जब सरकार की आमदनी बढेगी तब घोटाले होंगे, इसलिए फिर से हमें एक नए घोटाले के बारे में सुनने के लिए तैयार रहना होगा।
घोटाले के बाद राजनितिक सरगर्मी बढेगी, कई महीनों बाद घोटालेबाज विशिष्ट जेल में जायेंगे, मामले की सुनवाई चलती रहेगी तभी अचानक समाचार चैनलों में फिर से महंगाई बढ़ने की बात पता चलेगी और फिर वही पिछला घटनाक्रम दोहराया जायेगा। महंगाई के विरोध में धरना ............ धरना के विरोध में धारा 144 ......... फिर घोटाला ........... फिर मामले की सुनवाई................ और साथ ही हम जैसे इसी तरह मन की भड़ास निकालते रहेंगे। ये प्रक्रिया हमेशा इसी क्रम में दोहराई जाती रहेगी। 

1 comment:

  1. प्रक्रियायें दुहराती नहीं हैं, भाव रह रह कर वही आते हैं।

    ReplyDelete

आप सभी लोगों को अपना कीमती समय और बहुमूल्य टिप्पणी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!