Tuesday, November 30, 2010

यादें... यादें... बस यादें रह जाती हैं

     कॉलेज के दिनों में मैं एन. सी.सी. में भी सक्रिय रहा इन दिनों में मैं कई राज्यों में कैम्प भी गया, खूब घूमा और ज्ञान भी बढाया इन्हीं दिनों में मुझे तत्कालीन राष्ट्रपति तथा आदर्श व्यक्तित्व के धनी श्री ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी से भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ सौभाग्य से राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान ही मैं कलाम जी से तीन बार मिला और सबसे खास पल तो वो था मेरे लिए जब मैंने ईद के दिन खास तौर से मुबारकबाद दी इन्हीं दिनों में मैं तत्कालीन रक्षा मंत्री श्री ए.के.एंटनी जी और तत्कालीन महानिदेशक एन.सी.सी. से भी मिला। इन यादों को मैं कुछ चित्रों के माध्यम से आपके साथ साझा कर रहा हूँ:-
2005 में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के साथ

2006 में माननीय रक्षा मंत्री जी दल का निरीक्षण करते हुए

Thursday, November 4, 2010

शुभ दीपावली

     आप सभी लोगों को मेरा नमस्कार, लगभग एक महीने बाद मैं आप सब के सामने उपस्थित हो सका। अक्टूबर महीने में टाईफाइड से ग्रसित हो जाने के कारण आप सब से दूर हो गया था। अभी कुछ सुधार हुआ तो आप सब के पास आ गया।  आप सभी के लिए दिवाली खुशियों से भरी हो और मंगलमय हो