Thursday, November 4, 2010

शुभ दीपावली

     आप सभी लोगों को मेरा नमस्कार, लगभग एक महीने बाद मैं आप सब के सामने उपस्थित हो सका। अक्टूबर महीने में टाईफाइड से ग्रसित हो जाने के कारण आप सब से दूर हो गया था। अभी कुछ सुधार हुआ तो आप सब के पास आ गया।  आप सभी के लिए दिवाली खुशियों से भरी हो और मंगलमय हो
  

6 comments:

  1. शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें। दीवाली की शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  2. अब जल्दी से कमजोरी दुर करे, खुब फ़ल खाये, जल ही पहले की तरह अच्छॆ हो जायेगे.
    आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामाएं,

    ReplyDelete
  3. जल= जल्द ही भूल सुधार

    ReplyDelete
  4. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.....

    ReplyDelete
  5. चिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो,
    हरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो।
    अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा
    प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
    सादर,
    मनोज कुमार

    ReplyDelete
  6. आपको एवं आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete

आप सभी लोगों को अपना कीमती समय और बहुमूल्य टिप्पणी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!